सिसवन: 20 वर्षों से बंद पड़ा है घुरघाट का राजकीय नलकूप, किसान परेशान

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन एक तरफ राज्य व केंद्र सरकार का कहना है कि किसानों को लाभ पहुंचाए बिना देश का विकास संभव नहीं है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी स्तर पर सिचाई की कोई व्यवस्था नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र के किसान साल दर साल कर्ज तले डूबते जा रहे हैं। बारिश नहीं होने पर किसानों के लिए वरदान साबित होने वाले ये सरकारी नलकूप इन दिनों किसानों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रखंड के घुरघाट में स्थित राजकीय नलकूप पिछले 20 वर्षों से बंद पड़ा है। इससे फसलों की सिंचाई के लिए किसानो को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। इसको चालू कराने के लिए स्थानीय सांसद, विधायक द्वारा आजतक कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है। यहीं हाल प्रखंड क्षेत्र के छितौली गांव में लगे सरकारी नलकूप का भी है, जो वर्षों से खराब होकर पूरी तरह से बंद हो चुका है।