परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन धान कि रोपनी के समय बारिश नहीं होने के सूखे की स्थिति से निपटने के लिए पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष व वर्तमान जिप सदस्य ब्रजेश सिंह ने सरकार से उचित कदम उठाने की मांग की है. जिप सदस्य ने सोमवार को क्षेत्र का भ्रमण किया तथा बताया कि इस वर्ष मानसून के कमजोर होने के कारण क्षेत्र मे औसत वर्षा नही के बराबर हुई है जिससे सूखे की स्थिति बन गयी है. धान रोपने के समय में वर्षा नहीं होने और नहरों में पर्याप्त पानी नहीं आने के कारण रोपनी का काम बाधित है.
सीवान कृषि प्रधान जिला हैं. सीवान जिला में नहरों की स्थिति भी बहुत दयनीय है. जिप सदस्य ने कहा की नहर में पानी छोड़ने को लेकर सिवान जिलाधिकारी को पत्र लिखकर ध्यान आकृष्ट कराने के बावजूद अभी तक कोई ठोस सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया. जिप सदस्य ने किसानों के हित में सरकार से मांग करते हुए कहा है कि नहरों में खेती के लिए पर्याप्त पानी देने की व्यवस्था किया जाए तथा वर्षा नहीं होने के कारण प्रभावित क्षेत्रों को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत प्रदान किया जाए.