परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन-सिवान स्टेट हाइवे 89 पथ के दाेनों तरफ मुबारकपुर से लेकर नयागांव तक सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण शीघ्र हटाया जाएगा। इसके लिए डीएम के निर्देश पर स्थानीय सीओ सतीश कुमार व पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों की देखरेख में सड़क की मापी कराई गई तथा अतिक्रमणकारियों को चिह्नित किया गया। मापी के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सिसवन-सिवान पथ में मोरवन पुल से नयागांव तक सड़क के पूरब इलेक्ट्रानिक्स फर्नीचर, फल, ठेला सहित अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण किया गया है।
उन्होंने कहा कि सड़क कि जमीन पर अतिक्रमण से दुर्घटना में काफी वृद्धि हुई है। दुर्घटना को रोकने तथा भीषण जाम से मुक्ति के लिए पथ की भूमि अतिक्रमण मुक्त किया जा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि चैनपुर उच्च विद्यालय से लेकर मुबारकपुर तक पथ की जमीन पर दुकानदारों द्वारा तेजी से अतिक्रमण किया जा रहा है जिससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गई है। मापी के दौरान बीडीओ सूरज कुमार सिंह, कर्मचारी अनुज कुमार आदि उपस्थित थे।