हसनपुरा के सहुली गांव के समीप बाइक से गिरकर हुआ था घायल
सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव निवासी एंबुलेंस चालक संतोष यादव की इलाज के दौरान शनिवार की देर रात गोरखपुर में मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक संतोष कुमार बीते सात मई को किसी रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए वह अपने बाइक से जा रहा था. इसी दौरान हसनपुरा के सहुली गांव के समीप अपने बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गंभीर रूप से घायल चालक को स्थानीय लोगों की मदद से सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से रेफर के बाद गोरखपुर में इलाज चल रहा था.
चालक की मौत से बेसहारा हुआ परिवार
मृतक संतोष यादव चालक की नौकरी कर अपने घर परिवार का पालन पोषण करता था. घर में पिता कैलाश यादव, पत्नी रेखा देवी व तीन अबोध बच्चे ज्योति कुमारी 4 साल, सुरज कुमार 3 साल व सुशांत कुमार 2 साल है. मृतक के अन्य 6 भाई भी है. जमीन बहुत कम होने के कारण संतोष ही अपने घर परिवार का संचालन करता था. अब उसकी मौत के बाद परिवार बेसहारा हो गया है. पत्नी रेखा देवी का रो रोकर बुरा हाल है. इधर चालक के मौत के बाद पूर्व मुखिया ललन यादव ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का मांग किया है.