परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी क्षेत्र के सिसवन-सिवान मुख्य मार्ग पर छितौली गांव के समीप शनिवार की दोपहर पुलिस की गश्त वाहन की चपेट में आने से एक पांच वर्षीया बच्ची घायल हो गई। उसे इलाज के लिए स्थानीय लोगों की मदद से चैनपुर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया। घायल छितौली निवासी उदित ठाकुर की पुत्री सूर्यांशी कुमारी बताई जाती है। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने चैनपुर ओपी के सामने चैनपुर-सिवान मुख्य पथ को जाम कर दिया तथा चालक के विरुद्ध कार्रवाई एवं स्वजन को इलाज का खर्च देने की मांग करने लगे। बाद में आंदर व चैनपुर ओपी प्रभारी लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया। सड़क जाम दोपहर ढाई बजे से करीब चार बजे तक रहा।
वहीं पुलिस का कहना है कि उस बच्ची को पुलिस की वाहन से नहीं बल्कि दूसरी गाड़ी से धक्का लगा था। स्वजनों ने बताया कि सूर्यांशी कुमारी अपनी दादी उर्मिला देवी के साथ शनिवार की दोपहर करीब दो बजे कहीं जा रही थी। तभी चैनपुर से आ रही पुलिस की गश्त गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गई। ग्रामीण घायल बच्ची को चैनपुर एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराए तथा चैनपुर ओपी के समक्ष सिवान-चैनपुर मुख्य मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि घटना के बाद गाड़ी में बैठे अधिकारी सहानुभूति जताने व इलाज के लिए ले जाने की जगह गाड़ी लेकर फरार हो गए। इधर सड़क जाम की सूचना पर आंदर थानाध्यक्ष कुमार वैभव, सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम को हटवाया।