- शनिवार की भोर में शौच के लिये घर से बाहर गई थी महिला
- बेड पर नहीं मिला बेटा तो पुलिस को दिया अपहरण की सूचना
- घंटो बाद पलंग के नीचे से सहमा अवस्था में मिला पीड़ित पुत्र
- ग्रामीणों ने बताया कि चोरों के भय से पलंग के नीचे छिपा था महिला का पुत्र
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के नोनियां पट्टी गांव निवासी एक महिला के घर चोरों ने शनिवार की भोर में अपना निशाना बना लिया. चोरों ने महिला के घर से लाखों रुपए के आभूषण चोरी कर ली. घटना के वक्त महिला का पुत्र घर में मौजूद था जो घंटों बाद बेड की नीचे सहमा मिला. वह काफी डरा हुआ था और भयभीत होकर इधर-उधर देख रहा था. ग्रामीणों की माने तो चोरों के डर से महिला का पुत्र सहमा था. चोरी की घटना शनिवार सुबह 5:45 बजे की बताई जा रही है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला संतोष यादव की पत्नी दुर्गावती देवी ने बताया कि वह शुक्रवार की देर रात खाना खाकर अपने पुत्र व पुत्रियों के साथ अपने कमरे में सो गई. शनिवार की सुबह करीब 5:45 बजे शौच करने के लिए घर से बाहर गई. तभी पहले से घात लगाए चोरों ने घटना का अंजाम दिया. पीड़ित महिला ने बताया कि जब वह शौच कर घर आई तो उन्हें घर का सामान बिखरा हुआ पड़ा मिला.
तुरंत अपने कमरे में गई तो देखा कि दोनों बेटी सोई हुई है और उसका 11 वर्षीय बेटा पवन कुमार बेड पर नहीं था. जिससे उन्हें अनहोनी की आशंका सताने लगी. महिला ने इसकी जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को दी. इधर लोगों में अपहरण की चर्चा के साथ-साथ जितनी मुंह उतनी बात होने लगी. कुछ ग्रामीणों ने नाबालिग के अपहरण होने की सूचना स्थानीय थाना को भी दे दी. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने घटना की जानकारी ली. उस समय तक नाबालिक का कुछ पता नहीं चला सका था. स्थानीय लोगों ने बताया कि घंटों तक खोजबीन के बाद नाबालिक पलंग के नीचे सहमा अवस्था में मिला. लोगों ने नाबालिक को पलंग के नीचे से निकाला. वह डरा हुआ था और कांप रहा था. युवक के मुंह से आवाज नहीं निकल रहा था. महिला ने अपने बेटे को संभालते हुए कहा कि चोरों ने एक सोने की झुमका, नथिया, मांग टीका व चांदी की पायल आदि की चोरी कर ली हैं. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.