परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सरउत में मंगलवार की रात चोरों ने एक घर में प्रवेश कर करीब 10 लाख के आभूषण की चोरी कर ली। इस मामले में पीड़ित सरउत निवासी ठाकुरजी ठाकुर ने थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ित ने बताया कि मंगलवार की रात परिवार के सभी सदस्य भोजन करने के बाद सो गए थे। तभी चोर छत के सहारे घर में प्रवेश कर गए तथा कमरे का दरवाजा तोड़ अंदर प्रवेश कर गए तथा अलमीरा व बक्सा तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख के आभूषण की चोरी कर ली। जब ढाई बजे मेरी पत्नी जगी तो देखा कि उनके कमरे का दरवाजा बाहर से कपड़ा से बंधा था, उसे किसी तरह खोला तो देखा कि घर के सभी कमरे को बाहर से कपड़ें से बांध कर बंद किया गया था और एक कमरे का दरवाजा खुला था।
जब वहां पहुंची तो कमरे में रखा गोदरेज का अलमीरा टूटा हुआ पाया और सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने के बाद पता चला कि उसमें रखे सोने की 25 अंगूठी, सोने की दो चेन, एक हार, कान की बाली, पायल सेट सहित करीब 10 लाख के आभूषण गायब थे। चोर छत के ऊपर बने कमरे के पास आभूषण के खाली डब्बे फेंक दिए थे। इसकी सूचना थाने को दी गई। इस संबंध में थाने में आवेदन देकर सामान बरामदगी तथा चोरों की पहचान कर कार्रवाई की मांग की गई। प्रभारी थानाध्यक्ष रामनिवास ठाकुर ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।