परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों मे मंगलवार को चेहल्लुम शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. वही ऐसिया के सबसे प्रसिद्ध गांव भीखपुर में अजूंमन ए अब्बासीया,व अजूंमन ए रीजबीया इमाम बाड़े पर ही जूलुश के साथ जंजीरी मातम कर या हुसैन को याद किया गया. हालांकी कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस निकाला गया. वहीं लोग चौक, इमामबारगाह व कर्बला में चंद लोगों द्वारा इमाम हुसैन अ स को याद कर फ़ातेहा पढा गया. चैनपुर,उबधी,महानगर,गयासपुर सहीत विभिन्न गांवो में इमाम हुसैन के शहादत के 40 दिन पूरे होने पर मजलिस, मातम का प्रोग्राम आयोजित की गई.
इधर भीखपुर में दोनो इमामबाड़ा को लाइटिंग से सजावट कर ग़म ए हुसैन मनाया गया. मौके पर डॉ सैयद मोहम्मद जाहिद,सैयद मोहम्मद आवास, अनवर भीखपूरी, डॉ एजाज भिखपुरी,सैयद सफदर राजा, सैयद कमर आवास,सैयद अख्तर अब्बास, सैयद परवेज रिजवी, सरवर आवास, सैयद मेहंदी इमाम. आदि लोगों के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइंस को पालन करते हुए चेहल्लुम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया गया.