मांगलिक कार्यक्रम से लौटने के क्रम में दंपती से की लूटपाट
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग स्थित कठिया बाबा से पूरब रविवार की दोपहर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों में हथियार का भय दिखा बाइक सवार दंपती से नकद, आभूषण समेत करीब दो लाख की अधिक की संपत्ति लूट ली और धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। बताया गया कि रविवार की दोपहर सारण के मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर निवासी भोला गुप्ता अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ आंदर थाना क्षेत्र के खेड़ही गांव से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। तभी सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग स्थित कठिया बाबा से पूरब पहले से घात लगाए दो बदमाशों ने चकमा देकर दंपती को बाइक से गिरा दिया तथा उनसे लूटपाट करने लगे। दंपती द्वारा विरोध करने तथा शोर मचाने पर बदमाशों ने दंपती की पिटाई कर दी। इसके बाद उनके पास से कुछ रुपये नकद एवं दो लाख से अधिक के आभूषण छीन लिए तथा धमकी देते हुए फरार हो गए। बताया गया की बदमाशों ने उनसे करीब दो हजार रुपये नकद और गले का हार, अंगूठी, झुमका,पाजेब आदि आभूषण लूट लिए। घटना की सूचना मिलते ही काफी घटनास्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। घटना की सूचना थाने को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया।
पुलिस को झेलना पड़ा ग्रामीणों में आक्रोश:
लूट की घटना के बाद जैसे ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस बदमाशों से मिली हुई है, इस कारण घटना को अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो जाते हैं और पुलिस के अधिकारी उन्हें पकड़ने में शिथिल रहते हैं। इस कारण बदमाशों का मनोबल बढ़ जाता है और आए दिन वे घटना को अंजाम देते रहते हैं।