परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के रामगढ़ गांव से सारण के महम्मदपुर गांव को जोड़ने वाली पिपरा सीमा तक की सड़क का शिलान्यास शनिवार को विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि यह सड़क 113.37 लाख रुपये से बनने वाली 2.300 किलोमीटर लंबी होगी। इससे करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को फायदा होगा।
इस अवसर पर विधायक व्यास सिंह ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि क्षेत्र की हर समस्या समाधान होगा। विधायक ने रामगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 16 नोनिया टोला स्थित दाहा नदी के तट पर मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत आठ लाख 78 हजार रुपये की लागत से बने छठ घाट का उद्घाटन फीता काट एवं नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी, संजीव सिंह, डा. शंकर भारती, शंकर गिरि, रितेश सिंह, नमूना पासवान, अजय सिंह, रघुनाथ राम, अवधेश यादव, शंभू महतों, अशोक मांझी, पंकज सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।