सिसवन: चैनपुर में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर स्थित रमेश तिवारी के मकान में सोमवार रात सात बजें संघ का गुरुदक्षिणा कार्यक्रम उत्साह पूर्वक संपन्न हो गया. ध्वज प्रणाम के बाद सभी स्वयंसेवकों ने गुरु स्वरूप भगवा ध्वज को नमन करने के बाद अपनी दक्षिणा सर्मपित की. मुख्य अतिथि सारण विभाग बैधिक प्रमुख वाणी कांत ने कहा कि यह ध्वज अखंड भारत का प्रतीक है. उन्होंने कहा, गुरु दक्षिणा की परंपरा इसीलिए शुरू की गयी कि संघ का खर्च खुद संघ और स्वयंसेवक ही उठाएं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दान और चंदा से हटकर एक स्वाभिमानी संगठन के रूप में इसका अब तक विश्वव्यापी विस्तार हुआ है. संघ जब हिन्दू हित की बात करता है तो इस दायरे में मां भारती के प्रति श्रद्धा और नमन करने वाले सभी देशवासी आते हैं. जिनको इस राष्ट्र से प्रेम है. चाहे वे किसी भी संप्रदाय के हों, उनकी पूजा पद्धति कुछ भी हो. वे हिन्दू हैं। हिन्दुत्व व राष्ट्रवाद दोनो एक दूसरे के पूरक हैं. मौके पर सीवान जिला कार्यवाह सुनिल, खण्ड कार्यवाह रामकुमार, रमेश तिवारी, विश्वनाथ प्रसाद, कमलदेव, विनोद, सतेंद्र शम्भू, देवेंद्र सहित अनेक स्वयंसेवक मौजूद थे.