सिसवन: चाटेया में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के चाटेया गांव में दशहरा के अवसर पर दो गोला सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरण का आयोजन यदुवंशी पूजा समिति द्वारा कराया गया। आयोजित जागरण में जनता बाजार से और सिवान से आए हुए दोनों कलाकारों ने पूरी रात एक से बढ़कर एक भक्ति गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ तथा आए हुए सम्मानित लोगों को अंग वस्त्र देकर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में कलाकार संतोष यादव द्वारा ”सुमिरन में आवा ए मईया विरावा बजा के” शानदार भजन की प्रस्तुति की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साहिब गिरि ने ”हे महारानी राउर लईका बुलावे आव ए माई लजिया बचावे” गीत पर खूब लोग झूमते हुए नजर आए। गायक कलाकारों के साथ तबला पर बलराम, बेंजू पर सुरेश यादव, नाल पर गुड्डू, पैड पर गोलू द्वारा संगत किया गया। जागरण मंच का संचालन सुरेश कुमार यादव ने बड़े ही अनोखे ढंग से किया। आयोजित जागरण में प्रस्तुत भक्ति गीत पर देर रात तक श्रोता झूमते रहे। जागरण को देखने व सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही। मौके पर नागेंद्र यादव, रूपेश यादव, सालिकराम यादव, महेश यादव, डा. जितेंद्र यादव, रविकांत यादव, राकेश यादव, रामेश्वर यादव, बसंत चौबे, कौशलेंद्र कुमार सिंह समेत काफी संख्या में श्रोता उपस्थित थे।