परवेज अख्तर/सिवान: संत शिरोमणि साहिब जी सरकार का तेरहवें परिनिर्वाण दिवस उनके जनस्थली ग्यासपुर में पांच जून को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस बात की जानकारी साहिब दरबार सेवा संस्थान के संस्थापक देवेंद्र सिंह उर्फ बबुआ जी द्वारा दी गई. बबुआ जी ने बताया कि इस बार संत शिरोमणि साहिब जी सरकार का परिनिर्वाण दिवस पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है.
इस आयोजन में सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन का पूरा ध्यान रखते हुए लगभग 500 पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया है. ताकि प्रकृति के साथ-साथ लोगों के जीवन को भी बचाने में यह पेड़ सार्थक साबित हो. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में सबसे अधिक ऑक्सीजन का अभाव देखा गया है तथा पेड़ लगाने से लोगों को पर्याप्त ऑक्सीजन मिल सकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस बार परिनिर्वाण दिवस पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाएगा.