- नदी के पानी से ध्वस्त हो चुकी है ईंटकरण सड़क
- ग्रामीणों की मांग पर अबतक नहीं बनी है पीसीसी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के जगदीशपुर गांव मंगलवार को जर्जर सड़क को लेकर ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ विरोध जताया। ग्रामीण पीसीसी सड़क बनाने की मांग भी कर रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि वार्ड दो में भीखपुर-बखरी मुख्य मार्ग से नोनिया बस्ती ब्रह्मस्थान तक जाने वाली संपर्क ईंटकरण सड़क वर्षों से जर्जर है। इसके चलते ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। हालांकि तीन साल पूर्व सड़क का मरम्मत कार्य कराया गया था। दो साल पहले बरसात में दाहा नदी का पानी सड़क पर चढ़ जाने से ईंटकरण सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो गई। तब से अब तक सड़क की स्थिति ज्यों की त्यों है। जहां लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। यहां तक कि ग्रामीण कई बार पीसीसी सड़क निर्माण कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन से मांग कर चुके हैं।
लेकिन, प्रशासन द्वारा सड़क बनाने को लेकर पहल तक नहीं की गयी। जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि इस बार पंचायती चुनाव में रोड का मुद्दा अहम रहेगा। सड़क को लेकर परेशानी इस कदर है कि बेटियों की विदाई करनी होती है तो घर से पैदल चल कर रोड पर लाया जाता है। इसके अलावा किसी की तबीयत खराब हो जाय तो सड़क के अभाव में बस्ती तक वाहन भी नहीं पहुंच पाते हैं ताकि बीमार लोगों का समय पर इलाज कराया जा सके। मौके पर स्वामीनाथ शर्मा, सुदामा महतो, कुंदन महतो, राजा महतो, राजेश महतो, मुकेश कुमार, अरविंद कुमार महतो, गोलू, मुकेश, धीरज कुमार, संदीप कुमार, हरिशंकर महतो, भोला कुमार, आशुतोष कुमार राम थे।