सिसवन: पीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

0

परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन विभागीय निर्देश पर मनरेगा पीओ सुबोध कुमार सिंह ने सोमवार को प्रखंड के मधुसूदन उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज एवं आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय छितौली का निरीक्षण किया उन्होंने मध्याह्न भोजन का भी जायजा लिया और विधि व्यवस्था को लेकर कई निर्देश दिए। विद्यालय परिसर में शुद्ध पेयजल व्यवस्था, शौचालय की साफ-सफाई, पाठशाला में मध्याह्न भोजन के साप्ताहिक पोषण चार्ट की जांच की। पीओ ने छात्र उपस्थित पंजी से छात्रों का मिलान किया तथा शिक्षक उपस्थिति पंजी की भी जांच की। आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक 217 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। उन्होंने विद्यालय में पढ़ रहे कई प्रश्न पूछे। छात्र-छात्राओं द्वारा सटीक उत्तर देने पर उन्हें शाबासी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने दोस्ताना अंदाज पर बच्चों से उनके भविष्य की शैक्षणिक योजना की जानकारी ली। पीओ ने स्कूली बच्चों से कहा कि यदि ईमानदारी पूर्वक लक्ष्य निर्धारित किया जाए एवं अभी से ही नियमित पढ़ाई की जाए तो निश्चित रूप से लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। मौके पर उन्होंने बच्चों को कछुए और खरगोश की प्रचलित दौड़ प्रतियोगिता संबंधित कहानी सुनाई और बच्चों को कहा तेज गति से नहीं नियमित अभ्यास से सफलता प्राप्त की जा सकती है। इसलिए आप सभी ईमानदारी पूर्वक नियमित अध्ययन करें। उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई में दिक्कत हो तो बेहिचक अपने शिक्षकों से जानकारी लेनी चाहिए। जांच के दौरान सभी शिक्षक मौजूद थे।