परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मधवापुर कठतल में एसएच 89 के किनारे नवनिर्मित भगवान भोलेनाथ के मंदिर परिसर में 26 अप्रैल से नवदिवसीय प्रतिष्ठात्मक रुद्र महायज्ञ कलश यात्रा के साथ आरंभ होगा। इसकी तैयारी जोरों पर चल रही है। यज्ञाचार्य पंडित सुनील उपाध्याय ने बताया कि 26 अप्रैल को कलश यात्रा व वेदी निर्माण कार्यक्रम होगा। 27 अप्रैल को पंचांग पूजन और मंडप प्रवेश, वेदी पूजन व आरती, 28 अप्रैल को दैनिक पूजन कर्मकुटी जल अधिवास आरुणी मंथन, 29 अप्रैल को अनाधिवास होगा।
वहीं महायज्ञ की पूर्णाहुति चार मई को हवन पूजा एवं भंडारे के साथ की जाएगी। रुद्रमहायज्ञ की सफलता के लिए पूजा समिति के सदस्य जुटे हुए हैं। महायज्ञ के लिए यज्ञ मंडप का निर्माण कराया जा रहा है तथा मंदिर को आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। इस मौके पर गोविंदाचार्य द्वारा प्रतिदिन शाम में भागवत कथा का रसपान कराया जाएगा। सुबह में प्रतिदिन पूजा एवं योग आदि कार्यक्रम होंगे। इस महायज्ञ को ले ग्रामीणों में उत्साह देखने को मिल रहा है।