परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के मेहंदार स्थित बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सावन मास को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। स्थानीय प्रशासन द्वारा जगह-जगह बैरिकेडिंग की जा रही है। जगह-जगह ड्राप गेट बनाए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं के रहने, पेयजल, शौचालय, पुलिस बल के रहने आदि को ध्यान में रखते हुए प्रशासन एवं मंदिर प्रबंधन द्वारा तैयारी शुरू की जा चुकी। जगह-जगह सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं। इस वर्ष सावन महीने के 59 दिनों तक हर हर महादेव के नारे गूंजेंगे।, क्योंकि मलमास होने के कारण सावन महीना पूरे 59 दिनों का है। मंदिर प्रबंधन व प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां हर सावन महीने में श्रावणी मेला लगता है व लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल के सावन मास काफी माह है, क्योंकि इस बार 30 नहीं बल्कि पूरे 59 दिनों के पड़ रहे हैं। सावन माह भगवान शिव का सबसे प्रिय मास माना जाता है।
इस दिन भक्तगण भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ हर सोमवार के दिन व्रत रखते हैं। माना जाता है कि ऐसा 19 साल बाद हो रहा है, जब सावन मास 59 दिन के पड़ रहे हैं। हिंदू पंचांग विक्रम संवत 2080 में इस साल अधिक मास पड़ रहा है। ऐसे में इस साल पूरे 13 मास होंगे। पंचांग के अनुसार इस साल 2023 सावन चार जुलाई से शुरू हो रहा है, लेकिन इस साल अधिक मास होने के कारण पूरे दो माह सावन रहेंगे। इसलिए 31 अगस्त को समाप्त होगा। हिंदू धर्म में सावन का विशेष महत्व है। माना जाता है कि सावन के दौरा भगवान शिव की सृष्टि का संचार करते हैं। ऐसे में वह अपने भक्तों की हर एक पुकार को आसानी से सुन लेते हैं। सावन के दौरान भगवान शिव की विधिवत पूजा करने के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक, दूध अभिषेक करने से वह अति प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही सावन के दौरान कांवड़ यात्रा का भी विशेष महत्व है।