सिसवन के हुसेना बंगरा गांव में बीते 28 मई की रात हुई थी डकैती
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के हुसेना बंगरा निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी फतेह सिंह के घर बीते 28 मई के रात को 50 हज़ार नगद सहित दस लाख मूल्य के आभूषण व अन्य सामानों को डकैतों ने लूट लिया था. इस कांड को सिसवन पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो डकैतों को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के गभीरार गांव निवासी सुरेश चौहान व सुनील सिंह के रुप में हुई थी. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर विभिन्न रंग की पांच साड़ी, तीन जोड़ा चांदी का पायल, नौ पीस पैर की बिछिया बरामद कर जप्त कर लिया. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
मालूम हो कि थाना क्षेत्र के हुसैना बंगरा गांव निवासी रेलवे के रिटायर्ड कर्मी फतेह सिंह के घर 28 मई की रात करीब 12:30 बजे अज्ञात डकैतों ने डाका डाल गृह स्वामी को बंधक बनाकर पचास हजार नगद सहित 10 लाख रुपए के आभूषण लूटकर फरार हो गए थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी भाग गए थे. उसकी शिकायत पीड़ित ने सिसवन थाना में दर्ज कराई थी. लूट कि घटना के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई थी, तुरंत की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी थी. घटना की जांच करने पहुंचे सिवान एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने 29 मई की देर शाम हुसेना बंगरा पहुंच कर घटना की जांच पड़ताल की थी. उसके बाद सिसवन थाना को लूट की घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन करते हुए कई दिशा निर्देश दिए था. जिसके बाद से पुलिस लगेतार संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी.