परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंंड के मेंहदार स्थिति बाबा महेंद्रनाथ मंदिर जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गई। यह सड़क जगह-जगह टूट गई है। इस कारण बरसात के मौसम में जगह-जगह सड़क पर जल जमाव तथा कीचड़ होने से श्रद्धालुओं एवं आमलोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस रास्ते से प्रखंड के विभिन्न गांवों से श्रद्धालुओं मेंहदार पूजा करने जाते हैं। जल जमाव तथा कीचड़ के कारण लाेगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस पथ से वाहन को कौन कहे पैदल चलना भी मुश्किल है। इस रास्ते से कई स्कूल बस भी गुजरते हैं जो जान जोखिम में डालकर बच्चों को वाहन पर बैठाते हैं। प्रखंड के लीला साह के पोखरा से बगौरा होते हुए बाबा महेंद्रनाथ मंदिर जाने का एक मात्र यही रास्ता है। यह सड़क कई वर्षों से देखरेख में जर्जर हो गया है। इस सड़क की मरम्मत में स्थानीय जनप्रतिनिधि भी रुचि नहीं ले रहे हैं। ज्ञात हो कि 2017 में सड़क की मरम्मत की गई थी। यह सड़क दो जिले सारण एवं सिवान को भी जोड़ता है।