परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन सदर एसडीओ रामबाबू बैठा ने गुरुवार को वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामगढ़, मध्य विद्यालय रामगढ़ सहित घुरघाट, बघौना स्थित विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच पड़ताल की। इसके बाद कक्षा में जाकर बच्चों से पूछताछ की। एसडीओ ने शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य बेहतर तरीके से करने, नियत समय पर विद्यालय आने का निर्देश दिया।
उन्होंने विद्यालय प्रधान को व्यवस्था में सुधार लाने तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने नामांकित छात्रों की तुलना में उपस्थित छात्रों की संख्या, विद्यालय में बिजली, शौचालय, पेयजल उपलब्धता एवं शैक्षणिक गतिविधि की जांच की। उच्च विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक कुंदन कश्यप ने बताया कि जांच के दौरान सभी शिक्षक मौजूद थे।

















