सिसवन: बीपीआरओ के खिलाफ सरपंचों ने किया विरोध प्रदर्शन

0
virodh

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को सरपंचों ने विरोध प्रदर्शन किया तथा प्रशासन से बीपीआरओ पर गैर जिम्मेदाराना व्यवहार एवं अपशब्द कहने का आरोप लगाते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। सरपंचों का कहाना था कि बीपीआरओ का व्यवहार बहुत ही तानाशाही है। जब वो जनप्रतिनिधियों के साथ ऐसा व्यवहार करती हैं तो आमजन के साथ कैसा होगा। सरपंचों ने पंचायती राज पदाधिकारी कुमारी विभा को हटाने एवं माफी मांगने की मांग कर रहे थे। बीडीओ सूरज कुमार सिंह ने मामले कि जांच कर वरीय अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। बीडीओ के काफी समझाने-बुझाने के बाद सरपंच शांत हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ज्ञात हो कि पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी लेने नयागांव पंचायत के सरपंच नवीन सिंह 23 मार्च को बीपीआरओ कार्यालय पहुंचे थे जहां बीपीआरओ से बकझक हो गया। इससे गुस्साए सरपंचों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर बीपीआरओ को यहां स्थानांतरित करने एवं माफी मांगने की मांग करने लगे। प्रदर्शन करने वालों में सरपंच अवधेश मांझी, विश्वकर्मा साह, पप्पू साह, शंकर भगवान प्रसाद, सरपंच प्रतिनिधि दिलीप सिंह, शेखर सिंह, लोहा सिंह, योगेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।