परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र की घुरघाट पंचायत के कसाड़ में रविवार की देर शाम एक किसान के खेत में आग लगने से सात कट्ठा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार रविवार को घुरघाट गांव के कसाड़ स्थित किसान महंत महतो के खेत में आग लग गई. आग की लपटें उठती देख आस-पास के लोग शोर मचाने लगे. इतने में आस-पास के ग्रामीण पहुंच गए. आग की जानकारी मिलते ही गांव के किसान भी पहुंच गए.
ग्रामीणों ने पंपसेटों की सहायता से बाल्टी आदि अन्य बर्तनों के सहारे से पानी डालकर किसी तरह आग पर काबू पाया. तब तक लगभग सात कट्ठा की गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी. घटना की सूचना तत्काल दमकलकर्मियों को दी गई. जब तक दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच पाते, ग्रामीणों ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया था. आग बुझाए जाने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली. आग लगने का कारण का पता नहीं चल सका. सीओ सतीश कुमार ने कहा कि आवेदन मिलेगा तो निरीक्षण कराकर किसान को मुआवजे की राशि दिलाई जाएगी.