सिसवन: शतचंडी महायज्ञ व राम कथा ज्ञान यज्ञ 23 से, तैयारी पूरी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार में मंगला भवानी अष्टभुजी दुर्गा मंदिर के चौथे वार्षिकोत्सव 23 फरवरी से शतचंडी महायज्ञ एवं राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए पुजारी ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पहले दिन कलश यात्रा निकाली जाएगी जहां यज्ञ स्थल से गंगपुर सिसवन स्थित सरयू नदी से जलभरी कर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

24 फरवरी को आरुणि मंथन, एक मार्च को पूर्णाहुति तथा 2 मार्च को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। शतचंडी महायज्ञ के प्रतिदिन शाम छह बजे से रात्रि 10 बजे तक कथा वाचक प्रेमभूषण महाराज द्वारा राम कथा का अमृत पान कराया जाएगा। यज्ञाचार्य सुजीत तिवारी को बनाया गया है जबकि सफलता के लिए यज्ञ समिति का गठन किया गया है। इसमें नारायण प्रसाद, रमेश गुप्ता, वीरेंद्र पांडेय, सुरेंद्र तिवारी, डा. चंद्रशेखर तिवारी समेत अन्य लोगों को शामिल किया गया है।