परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के बावनडीह स्थित राजकीय पालीटेक्निक कालेज में गुरुवार को प्राचार्य की मनमानी से नाराज छात्रों ने हंगामा व प्रदर्शन किया। इस दौरान कालेज परिसर में अफरातफरी मच गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्राचार्य द्वारा किसी बात को लेकर एक छात्र की जमकर पिटाई कर दी गई जिससे छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से आक्रोशित अन्य छात्र पालीटेक्निक परिसर में ही हंगामा व प्रदर्शन करने लगे। नाराज छात्रों का कहना है कि प्राचार्य रामपुकार चौधरी अपनी मनमानी करते हैं।
छात्रों का आरोप है कि कालेज में न शिक्षक समय पर आते हैं और ना ही क्लास ही समय पर चलता है और ना ही कैंटीन में ठीक ढंग से खाना ही मिलता है। प्राचार्य से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी इस पर ध्यान नहीं दिया गया। शिकायत करने पर कालेज से निकालने की धमकी दी जाती है। वहीं प्राचार्य ने छात्रों के आरोपों को निराधार बताया। हंगामा की सूचना मिलते ही चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव, सिसवन थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे छात्रों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। साथ ही दोनों पक्षों के साथ बैठककर आपसी सहमति से मामले को सुलझा लिया गया।