पानी टंकी फटने से मची अफरातफरी, नल जल आपूर्ति बाधित
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के आदर्श पंचायत रामगढ़ के वार्ड 17 में सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना के तहत लगा वाटर टैंक शनिवार को भ्रष्टाचार का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार सप्लाई के लिए लोहे के टावर पर रखे गए टंकी में पानी भरा जा रहा था। कमजोर लोहे का टावर पानी का वजन सह नहीं सका और भरभरा कर गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि टावर बनाने में घटिया लोहे का इस्तेमाल किया गया है। इसी तरह पंचायत के वार्ड संख्या 18 मे स्थित नल जल का वाटर टैंक पानी भरते ही गिरकर ध्वस्त हो गया था, जिसका जांच अभी चल ही रहा था कि तबतक यह घटना हो गया।
ग्रामीणों का कहना है कि कई पंचायतों में कई वार्ड ऐसे हैं, जहां आज भी टंकी की जगह सीधे नल से पानी घरों में पहुंचाए जा रहे हैं। जितनी देर मोटर स्टार्ट रहता है, उतनी ही देर वाटर सप्लाई होता है, फिर ठप हो जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पैसे बचाने के लिए संवेदक द्वारा घटिया सामान खरीद कर लगा दिया गया है, जिससे नल जल ध्वस्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं पूर्व में भी कई वार्डों में हो चुकी है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं है और ना ही कोई सुनने वाला। बस जांच का हवाला देकर मामले को दबा दिया जाता है।