सिसवन: नहीं निकलेगा भीखपुर का ताजिया जुलूस

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के भीखपुर गांव में निकलने वाला ऐतिहासिक ताजिया जुलूस शुक्रवार को नहीं निकलेगा। प्रशासनिक रोक व कोरोना के संक्रमण को लेकर ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए डॉ. एसएम जाहिद ने बताया कि मंगलवार को जिले के बड़े पदाधिकारी, सीओ सिसवन, थानाध्यक्ष व अन्य ने भीखपुर पहुंचकर ताजिया जुलूस नहीं निकालने का आग्रह किया। उनलोगों ने कहा कि ताजिया बनाएं लेकिन ताजिया की ऊंचाई कुछ कम रखें और जुलूस नहीं निकालें। प्रशासन के आग्रह को देखते हुए अंजुमन आब्बसिया व अंजुमन रिजविया से निकलने वाले दोनों ताजियों को चौक पर रखकर मातम मनाने का कार्य किया जाएगा लेकिन ताजिया चौक से नहीं उठेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मनाया जाता है जंजीरी मातम

भीखपुर में ताजिया जुलूस के पहले जंजीरी मातम मनाया जाता है। गांव के छोटे बच्चे, नौजवान व बुजुर्ग जंजीरी मातम में हिस्सा लेते हैं। डॉ. जाहिद ने कहा कि मातम का कार्य होगा। लेकिन जुलूस नहीं निकलेगा। इस बार गांव में विदेशों व बाहर नौकरी करने वाले लोग बहुत कम आये हैं। कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन व अन्य प्रतिबंधों के चलते बाहर से इस बार कम लोग गांव आये हैं।