परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्यासपुर में पदस्थापित एक महिला शिक्षिका के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक विद्यालय ग्यासपुर में पदस्थापित शिक्षिका कौशल्या देवी के साथ उनके सहायक शिक्षिका एवं शिक्षकों द्वारा स्कूल में पढ़ाने को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस दौरान देखते ही यह बात मारपीट में बदल गई। दोनों तरफ से मारपीट होने लगी। देखते ही देखते विद्यालय परिसर युद्ध का अखाड़ा बन गया। शिक्षकों के बीच मारपीट होता देख किसी ग्रामीण ने इसकी सूचना सिसवन थाना को दी। घटना की सूचना मिलने के बाद सिसवन थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले को किसी तरह शांत कराया।
बताया जाता है कि विद्यालय में बहुत पहले से शिक्षकों के बीच अनबन चल रहा था, जिसकी जानकारी प्रखंड के वरीय शिक्षा पदाधिकारी को भी थी, लेकिन पदाधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण मामला बुधवार को मारपीट तक पहुंच गया। ज्ञात हो कि प्रखंड के कई ऐसे विद्यालय हैं जहां पर शिक्षकों के बीच दुर्व्यवहार करने का वीडियो कई बार इंटरनेट मीडिया ग्रुप में प्रसारित हो हो चुका है। उसके बाद भी शिक्षा विभाग द्वारा इन शिक्षकों पर कार्रवाई नहीं की जाती है। इस कारण शिक्षकों का मनोबल बढ़ गया है तथा शिक्षक आपस में ही गाली गलौज व मारपीट करते नजर आ रहे हैं। इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि मारपीट की जानकारी मिली है। इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।