ससुराल वालों ने कहा मंदिर गई थी पूजा करने, नहीं लौटी घर
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में मृतका की मां ने थाना को आवेदन देखकर घटना की जानकारी दी है. जबकि ससुराल वालों का कहना था कि पूजा करने मंदिर गयी विवाहिता अबतक नहीं लौटी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी सुरेश शर्मा की पुत्री सुबी कुमारी की शादी दिसंबर 2020 में सिसवन थाना क्षेत्र के घुरघाट निवासी ओमप्रकाश शर्मा के पुत्र संतोष शर्मा से हुई थी.
थाना में दिये आवेदन में सुबी की मां कमला देवी ने कहा है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग उसकी बेटी को दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करते थे. जिसकी सूचना बेटी फोन के माध्यम से देती थी. इधर बीते तीन दिन से बेटी से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. फोन से संपर्क नहीं होने पर 30 मार्च को अपनी बेटी के ससुराल घुरघाट गयी थी. जहां ससुराल वाले घर में ताला बंद कर फरार मिले. मामले में मृतका की मां ने पति संतोष शर्मा, ससुर ओमप्रकाश शर्मा, पप्पू शर्मा, कल्याणी देवी व काजल देवी सहित नौ लोगों पर दहेज के लिये हत्या कर हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया है. मामले में थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.