परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ उसमें पांच हजार रुपये नकद समेत 70 हजार से अधिक की संपत्ति की चोरी कर ली। इस घटना के बाद स्वजन एवं आसपास के लोगों में भय का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जांच की तथा कार्रवाई का आश्वासन दिया। पीड़ित गृह स्वामी गौरीशंकर साह ने बताया कि गांव में उनकी थोड़ी दूर पर दो जगह घर है। एक घर में उनके पुत्र तथा बहू रहती हैं और दूसरे घर में वे अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनका पुत्र बाहर रहता है तथा घर में अकेली उनकी बहू रहती है। 14 सितंबर को उनकी बहू घर की चाबी देकर अपने मायके गई थी। शुक्रवार की रात हमलोग अपनी बहू के घर में ताला लगाकर अपने घर में सो गए थे तभी चोरों ने घर में प्रवेश कर पांच हजार रुपये नकद समेत 70 हजार से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली।
जब शनिवार को अपनी बहू के घर आए तो देखा कि मकान के मुख्य गेट तथा अंदर कमरे का ताला टूटा हुआ है और घर में यत्रत-तत्र सामान बिखरे हुए हैं। कमरे के अंदर बक्सा व बैग में रखे पांच हजार रुपये नकद, आभूषण, कपड़ा समेत 70 हजार से अधिक सामान गायब था। उन्होंने बताया कि चोरों ने दीवार के सहारे छत पर चढ़कर घर के कमरे के अंदर प्रवेश किए थे तथा अंदर से खिड़की खोलकर भाग गए। उन्होंने चोरी की सूचना थानाध्यक्ष को मोबाइल से दी। थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बताया कि सूचना मिली है। एसआइ शिवमंगल राम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल किए हैं। अभी तक आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।