परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड क्षेत्र के मेहंदार स्थित मंदिर परिसर से सोमवार को बोलेरो चोरी करते एक युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ लिया तथा उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पकड़ा गया युवक पिटाई के बाद भी अपना नाम नहीं बता रहा था। सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी अभिनंदन यादव द्वारा उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जांच के दौरान उस व्यक्ति के जेब से मास्टर चाबी बरामद की है। वहीं पुलिस के अनुसार पकड़ा गया युवक अपने आप को हुसैनगंज थाना क्षेत्र के किसी गांव का रहने वाला बता रहा था। बताया जाता कि मांझी थाना क्षेत्र के टेघड़ा गांव निवासी आशुतोष कुमार सिंह सोमवार की सुबह अपने घर से परिवार सहित मेहंदार मंदिर पूजा करने आए थे।
वे अपनी बोलेरो मंदिर परिसर में खड़ी कर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पूजा करने चले गए थे। मंदिर से लौटे तो देखा कि उनकी बोलेरो को कोई आगे-पीछे कर रहा था। जब नजदीक आकर देखे तो उन्हें गाड़ी में एक युवक दिखाई दिया जो गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश कर रहा था। उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। शोर मचाने पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए तथा उस युवक को पकड़ कर पिटाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी चैनपुर ओपी को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची और उस युवक को हिरासत में ले ली तथा उसका इलाज सिसवन रेफरल अस्पताल में कराई। ग्रामीणों ने बताया कि मेहंदार मंदिर में अक्सर वाहन चोरी की घटनाएं होती रहती हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मंदिर के पास गश्त तेज करने की मांग की। समाचार प्रेषण तक पकड़े गए युवक के नाम व पते की सही जानकारी नहीं हो सकी थी।