परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड में इंटरनेट मीडिया ग्रुप में इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सिसवन प्रखंड के नोनिया पट्टी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय का बताया जा रहा है। इसमें पदस्थापित शिक्षक फैयाज अहमद द्वारा बीईओ सिसवन पर हर महीने एक हजार रुपये देने की बात कहते नजर आ रहे हैं। वीडियो शिक्षा समिति की बैठक के दौरान की बताई जा रही है। इसमें शिक्षक एवं ग्रामीणों से बातचीत के दौरान शिक्षक फैयाज अहमद उपस्थित समिति के सदस्यों से यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि बीईओ को हर महीने एक हजार रुपये घुस के रूप में दिया जाता है।
इसी दौरान किसी ने वीडियो बना ली। हालांकि बीईओ मीनू कुमारी ने इस तरह के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। बीईओ ने कहा है कि विद्यालय में एमडीएम का गबन किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है तथा विद्यालय के शिक्षकों की आपसी विवाद में हमें बदनाम करने के लिए शिक्षक द्वारा इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है। शिक्षक से वीडियो के संबंध में सोमवार को स्पष्टीकरण मांगा गया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।