सिसवन: विद्यालय में विधि व्यवस्था के विरोध में ग्रामीणों ने किया हंगामा

0

शिक्षक व प्रधानाध्यापक पर लगाया मनमानी का आरोप

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के रामपुर पंचायत के डेरा राय के बंगरा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शनिवार को शिक्षकों के विलंब से पहुंचने व विद्यालय में लचर विधि-व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने विद्यालय में हंगामा किया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ को दी। सूचना मिलते ही बीडीओ सूरज कुमार सिंह विद्यालय पहुंचे तथा मामले की जांच पड़ताल की। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय में एक-दो शिक्षकों को छोड़कर अन्य शिक्षक हमेशा विलंब से पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक व प्राचार्य मोहिउद्दीन की मनमानी के कारण पठन-पाठन ठप सा हो गया है। इस विद्यालय में सात शिक्षक हैं, जो शायद ही कभी समय पर विद्यालय आते हों। ग्रामीणों ने प्राचार्य पर मनमानी करने का आरोप लगाया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि प्रधानाध्यापक ने ग्रामीणों के आरोप को निराधार एवं बेबुनियाद बताया। प्रधानाध्यापक ने कहा कि राजनीति से प्रेरित होकर ग्रामीणों द्वारा आरोप लगाया गया है। उन्होंने विद्यालय के सचिव के स्वजनों पर रंगदारी मांगने का भी आरोप लगाया है। वहीं सचिव डेजी सिंह ने कहा कि मैं जब विद्यालय का निरीक्षण करने जाती हूं तब प्रधानाध्यापक द्वारा मुझे रजिस्टर नहीं दी जाती है तथा गलत केस में फंसाने की धमकी दी जाती है। बीडीओ ने बताया कि ग्रामीणों को समझा- बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है तथा प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों को विद्यालय समय पर आने तथा व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।