परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर बाजार स्थित अतिरिक्त उप-स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला परिषद के मार्केट परिसर में जलजमाव व निकासी को ले शुक्रवार को ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया.बताया जा रहा है कि जलजमाव की निकासी नहीं होने व पीसीसी सड़क पानी में डूब जाने से लोगों का आवागमन बाधित है. चैनपुर टारी मुख्य मार्ग से तिवारी टोला होते हुए सिसवन सीवान स्टेट हाईवे तक जाने वाली मुख्य है. तीन साल पूर्व पानी का निकासी दक्षिण से होते हुए दहा नदी में गार जाता था., लेकिन नए जिला परिषद की दुकान निर्माण हो जाने से पानी का निकास बंद हो गया है. इधर नीलकंठेश्वर नाथ तालाब का पानी भी इसी परिसर में प्रवेश करता है. जिससे परिसर तलाब में तब्दिल हो गया है.
जब तालाब का पानी उफनाती है तो सारी पानी दुकानों को पार करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जमा हो जाती है. ग्रामीणों ने कहा कि प्रत्येक साल बाजार के व्यवसाई चंदा इकट्ठा कर दो-दो पंपसेट लगाकर परिसर से पानी को निकालते है. व्यवसायियों ने जल निकासी कराने को लेकर तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है. स्थानीय मुखिया पूनम देवी पति रमेश तिवारी ने कहा कि पीडब्ल्यूडी सड़क के साइड से काली स्थान होते हुए दहा नदी तक नाला निर्माण करा कर ही पानी का निकास एकमात्र संभव है. जिप उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने जिला प्रशासन जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग की. कहा कि जलजमाव से महामारी फैलने की अशंका है. विरोध प्रदर्शन करने वालों में अरविंद कुमार तिवारी, डॉक्टर चंद्रशेखर तिवारी, बैजनाथ राम, केशव सोनी, छोटू श्रीवास्तव, सुनील साहनी, ऋषभ राय, छोटू तिवारी, गोलू अंसारी, रवीश अली, सौरव कुमार, सत्यदेव महतो, मुकेश तिवारी, जितेंद्र तिवारी एवं जलिंदर तिवारी आदि शामिल रहे.