परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के कचनार गांव स्थित उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय के समीप सड़क पर जलजमाव की समस्या से छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। कुछ ऐसे ही स्थिति दैनिक जरूरतों के सामानों की खरीदारी के लिए बाजार जाने वाले लोगों को हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के दोनों किनारे ग्रामीण घर बना लिए हैं जहां सड़क घर के सतह से नीचे रहने के कारण यहां हमेशा जल जमाव की समस्या बनी रहती है।
वहीं आस पास के घरों के गंदे पानी का बहाव सड़क पर हो रहा है, इस कारण पानी की बदबू से और परेशानी बढ़ गई है। इस कारण विद्यालय आने वाले छोटे-छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही पानी की बदबू से बीमारी फैलने की आशंका प्रबल होती जा रही है। इस संबंध में ग्रामीणों ने पदाधिकारियों से शिकायत की। इसके बाद बीडीओ, सीओ स्थल का जायजा भी लिए लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ सतीश कुमार ने बताया कि इस समस्या का शीघ्र निदान किया जाएगा।