सिसवन: रामगढ़ के वार्ड 10 में फटी पानी टंकी

0

नल-जल की गुणवत्ता को ले जताई नाराजगी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के रामगढ़ पंचायत के वार्ड नंबर 10 में शुक्रवार को पानी टंकी फटने से अफरातफरी मच गई। नल-जल योजना के तहत बनी इस पानी टंकी के फटने से इसके गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर करीब 3 बजे अन्य दिनों की तरह जब इस टंकी में पानी भरा जा रहा था तो एकाएक टैंक फट गया और सारा का सारा पानी गिर गया। टंकी फटने के बाद काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों ने आरोप लगाया है कि बिते एक सप्ताह पहलें टंकी में छेद हो गया था,जानकारी के बावजूद जिम्मेदारो के द्वारा मरम्मत नहीं किया जा रहा था ।जिससे प्रतीदिन हजारों लिटर पानी बर्बाद होती थी ।कई लोगों ने यह भी बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा टंकी को फोड़ा गया है।फिलहाल टंकी के फट जाने के कारण नल-जल योजना से पानी की आपूर्ति व्यवस्था उस वार्ड में ठप पड़ गई है।ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीड़ीओ को दी है।