- दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवक घायल
- घर आ रहे पिता को लाने जा रहा था युवक
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी क्षेत्र के नवादा व छितौली गांव के बीच पेट्रोल पंप के पास गुरुवार को दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक एमएचनगर थाना क्षेत्र के अरंडा निवासी फुलेना राम का पुत्र अर्जुन राम था। वह घर से रसूलपुर अपने पिता को लाने के लिए जा रहा था। मिली जानकारी अनुसार इसके पिता फुलेना सीआरपीएफ में हैं। वह घर आने वाले थे। युवक नवादा व छितौली गांव के बीच पेट्रोल पंप पास पहुंचा था तभी सिसवन की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर से युवक अचेत होकर गिर पड़ा। स्थानीय चौकीदार के पुत्र ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। जबकि दुसरी बाइक पर सवार दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये। घायल युवक सिसवन थाना क्षेत्र के हुसेना बंगरा गांव के नागेंद्र यादव व एक अन्य है। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही चैनपुर ओपी पुलिस युवक को लेकर सिसवन रेफरल अस्पताल आई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दी है। डॉ. यासीन अंसारी ने बताया कि युवक की मौत तेज चोट व पैर कटने की वजह से शरीर का खून निकल जाने के कारण हुई है।
चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था अर्जुन
युवक तीन तीन भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था। बड़ा भाई अभी अविवाहित है। छोटे भाई की मौत लॉकडाउन लगने के पहले बुखार लगने से हो गई। दो साल के अंदर दो जवान लड़के की मौत के कारण परिवार सदमे में है। युवक ग्रेजुएशन का दूसरे ईयर का छात्र था।