सिवान: परीक्षा से पहले शराब डिलीवरी करने आया दसवीं का परीक्षार्थी गिरफ्तार

0
sharab baramad

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी शराब धड़ल्ले से लायी जा रही है। कार्रवाई के दौरान मुफस्सिल थाने की पुलिस ने कुल 425 बोतल शराब जब्त की है। जबकि इस मामले में कुल तीन लोग गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से कुल 425 बोतल शराब व शराब ढ़ोने में प्रयुक्त दो बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तारों में खुर्माबाद निवासी कलावती देवी, बसंतपुर के बिठुना निवासी प्रभात कुमार पांडेय व गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र निवासी एक दशवीं का परीक्षार्थी है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान कलावती देवी को खुर्माबाद, प्रभात कुमार पांडेय को दारोगा राय कॉलेज व वाहन चेकिंग में परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस ने बताया कि कलावती देवी के पास से कुल 16 बोतल, प्रभात कुमार के पास से 63 बोतल व एक बाइक जबकि परीक्षार्थी के पास से सबसे अधिक 346 बोतल शराब व एक बाइक जब्त की गयी है। सबसे हैरान करने वाली बात है कि शराब कारोबार में गिरफ्तार परीक्षार्थी को सोमवार को आयोजित दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होना था, बावजूद वह यूपी से शराब की खेप बिहार की सीमा में पहुंचाने आया था। वहीं कलावती देवी पहली बार शराब कारोबार मामले में गिरफ्तार की गयी हैं लेकिन इससे पहले उसके परिवार के कई सदस्यों को शराब कारोबार मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।