परवेज अख्तर/सिवान: इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा में अंक देने में गड़बड़ी करने वाले परीक्षक पर कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी बिहार बोर्ड द्वारा औपबंधिक नियुक्ति के माध्यम से सभी परीक्षकों को दी है। बोर्ड द्वारा मूल्यांकन के लिए 12 बिंदुओं को बताया गया है। सभी परीक्षकों को इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर मूल्यांकन करना है। बोर्ड की मानें तो पांच अंक के प्रश्न के उत्तर में अगर छात्र पांच स्टेप की जगह तीन स्टेप में ही उत्तर दिया हो, तो परीक्षक को उन तीन स्टेप में पूरे अंक देने हैं। परीक्षक किसी भी तरह से अंक में कटौती नहीं करेंगे।
नियुक्ति पत्र में ही दिया जाएगा निर्देश :
ज्ञात हो कि बोर्ड द्वारा प्रायोगिक परीक्षा और सैद्धांतिक परीक्षा के लिए अलग-अलग नियुक्त पत्र जारी किया जाएगा। दोनों ही नियुक्ति पत्र में परीक्षकों को मूल्यांकन संबंधित दिशा निर्देश बोर्ड द्वारा जारी किया जाएगा। बोर्ड द्वारा उत्तर पुस्तिका में अंक डालने का जगह बनाया गया है। परीक्षकों द्वारा निर्धारित जगह पर ही अंक लिखा जाएगा। बोर्ड की मानें तो कई बार परीक्षक अंक देना भूल जाते हैं। ऐसे में छात्रों को नुकसान होता है। इसका ख्याल हर परीक्षक को रखना है। इसमें किसी तरह की लापरवाही बोर्ड द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।