- मुन्नी देवी ने इस अस्पताल में दिया था बच्चे को जन्म
- प्रबंधन ने बताया कि गोरखपुर में मुन्नी की हुई है मौत
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में रविवार को महिला की मौत के बाद खूब हंगामा हुआ। इससे पहले अस्पताल प्रबंधन और मृतक के परिजनों के बीच झड़प हुई। काफी देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से हंगामे को शांत कराया जा सका। परिजनों का आरोप था कि इलाज के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों ने लापरवाही बरती है। जिसके कारण इलाजरत मुन्नी देवी की मौत हो गयी। वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना था कि आरोप बेबुनियाद है। मरीज की मौत यूपी के गोरखपुर में हुई है और परिजन यहां हंगामा कर रहे हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि दरौली थाना क्षेत्र के बेलसुई निवासी पप्पू गुप्ता की पत्नी मुन्नी देवी को प्रसव पीड़ा होने के बाद उसके परिजन बेहतर इलाज को लेकर भर्ती कराए थे। करीब चार दिन पूर्व महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था। दो-तीन दिन अस्पताल में इलाज कराने के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए यूपी के गोरखपुर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया था। वहां भर्ती होने के दो दिनों बाद इलाज होने के क्रम महिला ने दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार महिला का सुगर लेवल काफी कम हो गया था। इधर कुछ लोगों के बहकावे में आकर परिजन अस्पताल पर आकर बहस करने लगे थे। कई बिचौलियों द्वारा बार-बार मुआवजा दिलाने की बात कही जा रही थी। वहीं खबर लिखे जाने तक पुलिस का कहना था इस मामले में अबतक पीड़ित पक्ष की ओर से किसी के खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।