परवेज अख्तर/सिवान: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होने के बाद सोमवार को डीइओ कार्यालय में अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थित यह थी कि विभाग के कर्मियों को भीड़ कंट्रोल करना काबू से बाहर की बात हो गयी. ऐसे में कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मामला एसटीईटी अंकपत्र वितरण से जुड़ा हुआ है. बतातें चलें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा एसटीईटी पास व फेल दोनों अभ्यर्थियों के अंकपत्र को डीइओ कार्यालय को वितरण हेतु उपलब्ध करा दिया गया है. जिसका वितरण तकरीबन एक सप्ताह पूर्व से हो रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल होने लगा कि अंकपत्र का वितरण 28 फरवरी तक ही होगा.
जिसके बाद अंकपत्र का उठाव करने अभ्यर्थियों की भी सोमवार को डीइओ कार्यालय में उमड़ पड़ी. वायरल मैसेज पढ़कर दिल्ली, कलकता, मुंबई सहित अन्य जगहों में रह रहे अभ्यर्थी तत्काल टिकट लेकर डीइओ कार्यालय अंकपत्र का उठाव करने पहुंच पड़े. वहीं वायरल मैसेज के संबंध में डीइओ कार्यालय के प्रधान सहायक हिमांशु कुमार ने बताया कि अंकपत्र वितरण हेतु तिथि निर्धारण का किसी भी प्रकार का मैसेज डीइओ कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है. सभी अभ्यर्थियों का अंकपत्र डीइओ कार्यालय में सुरक्षित रहेगा और वे किसी भी कार्यावधि में आकर कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को अफवाह पर ध्यान देने की जरुरत नहीं है.