परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के चांप गांव स्थित रेलवे ट्रैक समीप गड्ढे से बुधवार की सुबह चांप पश्चिम टोला निवासी सुरेश राम का शव ग्रामीणों ने बरामद किया था। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करके स्वजनों को सौंप दिया। जिसके बाद पुलिस अपने जांच तेज कर दी है। स्थानीय लोगों से पुलिस पूछताछ की है। जहां मृतका मजदूरी करता था। वहां के मजदूरों से भी पुलिस ने पूछताछ की है। हालांकि पुलिस को कोई अहम जानकारी नहीं मिली है। मामले में सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेश राम 25 सितंबर को जब लापता हुआ था तो उसके स्वजनों ने थाना में आवेदन देकर अपहरण का प्राथमिकी कराया था।
जांच के क्रम में बुधवार को सुरेश का शव बरामद हुआ। जिसका पोस्टमार्टम कर दिया गया है। लेकिन अभी रिपोर्ट नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दर्ज अपहरण कांड में अन्य धाराएं को जोड़े जाएंगे। चाहे वह हत्या हो या पानी में डूबने से मौत की। बता दें कि मृतक सुरेश के गर्दन और शरीर के निचले हिस्से में जख्म के निशान थे। घटना से आक्रोशित लोगों ने छपरा-सिवान मुख्य पथ को जाम कर मुआवजा की मांग कर प्रदर्शन किया था।