सिवान: बिल भुगतान समेत सभी ऑनलाइन काम बाधित

0

शहरी कार्यालय में खुला अतिरिक्त काउंटर

परवेज अख्तर/सिवान: बिजली कम्पनी के सर्वर में आई तकनीकी खराबी के कारण सभी तरह के ऑनलाइन कार्य बाधित हैं। सबसे अधिक परेशानी ऑनलाइन बिल जमा करने वालों को हो रही है। लोगों को परेशानी को ध्यान में रखते हुए शहरी बिजली कार्यालय ने एक अतिरिक्त बिल जमा करने का काउंटर खोला है। शहर में 29 जुलाई ऑनलाइन भुगतान बंद है। इस कारण लोग बिजली बिल का भुगतान करने से वंचित हैं। कई लोग सर्वर ठीक होने के इंतजार में लगातार प्रयासरत हैं। सर्वर में आयी तकनीकी खराबी से बिल सुधार, नाम परिवर्तन, लोड में बढ़ोत्तरी, मोबाइल नम्बर बदलने समेत सभी तरह के ऑनलाइन कार्य बंद हैं। विद्युत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि बिजली कम्पनी का सर्वर में खराबी के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। शहरी सब डिविजन में अतिरिक्त काउंटर खोलने का निर्देश दे दिया गया है। ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। लोग अपनी सुविधा के अनुसार काउंटर पर बिल जमा कर सकते हैं। उन्होंने कहा की सर्वर ठीक कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही सर्वर ठीक होने का आश्वासन हेड क्वार्टर से मिला है। सर्वर ठीक करने के लिए आईटी टीम रात-दिन काम कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

50 फीसदी लोग करते हैं ऑनलाइन भुगतान

शहरी बिजली कार्यालय में 50 फीसदी लोग अपने बिल का भुगतान ऑनलाइन करते हैं। ऑन लाइन भुगतान पर लोगों को ढाई प्रतिशत का छूट भी मिलता है। वहीं समय की भी बचत होती है। सिर्फ शहरी कार्यालय में 33 हजार उपभोक्ता हैं। इसमें गैर घरेलू उपभोक्ताओं की संख्या अच्छी-खासी है। ज्यादातर गैर घरेलू उपभोक्ता ऑनलाइन ही पेमेंट करते हैं। ऐसे में उन्हें परेशानी हो रही है।