- नवजात को गोद लेने के बाद दंपती ने नाम दिया केशव ठाकुर
- कानूनी प्रक्रिया से किसी भी बच्चे को गोद लेने का प्रावधान है
परवेज अख्तर/सिवान: शहर के फतेहपुर शिवजी नगर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में करीब पांच माह के मासूम बच्चे को गोद लेकर जहां बेगुसराय के दंपती के चेहरे खिल उठे वहीं मासूम को भी ममता की छांव मिलने से संस्थान के अधिकारी व कर्मी प्रसन्न दिखे। इस दौरान बताया गया कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में कानूनी प्रक्रिया के तहत ही किसी भी बच्चे को गोद लेने का प्रावधान है। संस्थान की समन्यक रश्मिी गिरि ने बताया कि विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ने नवजात का नाम अंकुश राज रखा था, जबकि गोद लेने वाले दंपती ने केशव ठाकुर रखा।
बताया कि संस्थान से बच्चे को गोद लेने के बाद बेगुसराय के दंपती अरविंद ठाकुर व राधा देवी की सूनी गोद भर गयी है। इससे इनके जीवन में खुशियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बताया कि यह संस्था अनाश्रित बच्चों को एक परिवार से मिलाकर वहीं अनाथ बच्चों को एक सूने परिवार को सौंप कर मानवता की सेवा करने का कार्य कर रही है। सहायक निदेशक अनिमेश कुमार चंद्र, बाल संरक्षण पदाधिकारी मारुति नंदन मिश्रा, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष ब्रजेश कुमार गुप्ता, सदस्य स्नेहलता पांडेय, सामाजिक कार्यकर्ता गुड़िया कुमारी, संस्था के कर्मी चांदनी प्रियतम, निर्मला कुमारी, रुबी देवी, रिंकू कुमारी व मीरा कुमारी थे।