सिवान: एक मंच पर शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के साथ BJP के मंत्री और JDU के विधायक, क्या हैं मायने?

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार को 75वां आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, बिहार बीजेपी के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और जेडीयू के कई विधायकों के साथ पहली बार शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब मंच पर दिखीं. एक मंच पर सबको देखकर अब कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

आयुर्वेदिक कॉलेज की स्थापना मो. शहाबुद्दीन ने ही की थी. अभी तक ऐसा कभी नहीं हुआ था कि मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने एनडीए के नेताओं के साथ कभी बड़े मंच को एक साथ साझा किया हो. बीजेपी के नेताओं के द्वारा भी हिना शहाब को पहली लाइन में ही जगह दी गई थी. हालांकि कुछ बीजेपी के विधायक को दूसरी लाइन में बैठाया गया था.

मंच पर दिखे आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी

बता दें कि अमृत महोत्सव के मौके पर आयुर्वेदिक कॉलेज में स्वर्ण जयंती का आगाज हुआ था. बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, जेडीयू एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव आदि पहुंचे थे. इस रजत जयंती समारोह में हिना शहाब के साथ आरजेडी के विधायक अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद थे.

हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की चर्चा

दरअसल, मो. शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को राज्यसभा भेजने की भी खूब चर्चा हो रही है. आरजेडी विधायक हरिशंकर यादव का कहना है कि उन्होंने पहले ही तेजस्वी यादव से इस बारे में कहा है कि मैडम को राज्यसभा भेजा जाए. यह भी कहा कि वो एक बार फिर इस बारे में तेजस्वी यादव से बात करेंगे.