- दोहरे मतदाताओं के नाम या अन्य प्रकार की त्रुटियों को करें दूर
- नए मतदाताओं के नाम शामिल करने को ले पुर्नरीक्षण का निर्देश
परवेज अख्तर/सिवान: पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां लगातार जारी है। शहर के डायट व सीएटी भवन में आयोग के दिशा-निर्देश के अनुसार 13 हजार ईवीएम का एफएलसी मंगलवार से शुरू हो गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार राय व अवर निर्वाचन पदाधिकारी महाराजगंज अनिल कुमार तिवारी की देखरेख में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच एफएलसी का कार्य चल रहा है। इधर, निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आयोग ने 31 अक्टूबर तक घर-घर जाकर बूथ लेवल अधिकारी को मतदाताओं की जांच सुनिश्चित कराने को कहा है। इस संदर्भ में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथों का ऐसे निर्धारण कर लें, जिससे कि किसी भी बूथ पर 1500 से अधिक मतदाता नहीं रहें।
वहीं भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम शामिल करने को ले मतदाता सूची के पुर्नरीक्षण का निर्देश जारी किया है। एक नवंबर को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन करने का निर्देश दिया गया है। वहीं पुर्नरीक्षण कार्यक्रम शुरू होने से पहले नौ अगस्त तक मतदाता सूची में दोहरे मतदाताओं के नाम या अन्य प्रकार की जो भी त्रुटियां हैं, उसे दूर करने का निर्देश दिया गया है। आयोग ने हर विधानसभा में एक जनवरी 2022 के आधार पर फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष पुर्नरीक्षण कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश सीईओ को दिया है। बताया जा रहा कि एक नवंबर को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन से पहले एक से पहली से 30 नवंबर तक मतदाताओं से दावा-आपत्ति का आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा।