सिवान: दोपहर एक बजे तक सौ से भी कम लाभार्थियों ने लिया था वैक्सीन का डोज

0
  • जिले में कुल 27 लाख 03 हजार 477 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन का है लक्ष्य
  • शाम 05:30 बजे तक जिले में 02 हजार 336 लाभार्थियों ने लिया था वैक्सीन

परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण से बचाव को लेकर जिले में 15 वर्ष आयुवर्ग से अधिक के लाभार्थियों का वैक्सीनेशन कार्य तेजी से किया जा रहा है। लेकिन जिला मुख्यालय के सत्र स्थलों से मिली एक खबर परेशान करने वाली है। जिला मुख्यालय के दो सत्र स्थलों पर दोपहर एक बजे तक सौ से भी कम लाभार्थियों ने वैक्सीन का डोज लिया था। जांच के दौरान मिलने वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों में धीरे-धीरे कमी आने के कारण लोगों में अब पहले की तरह वैक्सीनेशन को लेकर उत्साह नहीं है। लिहाजा सत्र स्थलों पर पहुंचने से अब लाभार्थी कतराने लगे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिले में बनाए गए कुल सत्र स्थलों पर शाम 05:30 बजे तक करीब 02 हजार 336 लाभार्थियों ने वैक्सीन का डोज लिया था। वहीं अबतक जिले में लाभार्थियों ने वैक्सीन का कुल 43 लाख 51 हजार 176 डोज लिया है। इनमें से वैक्सीन का पहला डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 25 लाख 79 हजार 017, दूसरा डोज लेने वाले लाभार्थियों की संख्या 17 लाख 47 हजार 207 जबकि बूस्टर डोज लेने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या करीब 24 हजार 952 है। बताया गया कि जिले में 15 वर्ष आयुवर्ग के कुल 27 लाख 03 हजार 477 लाभार्थियों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है।