सिवान: वैश्विक महामारी कोराेना से बचाव के लिए अब बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन की जरुरत

0

परवेज अख्तर/सिवान: वैश्विक महामारी कोराेना से बचाव के लिए अब बच्चों को कोरोनारोधी वैक्सीन की डोज दी जाएगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला प्रतिरक्षण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले चरण में 15 से 18 आयु वर्ग तक के बच्चों को कोविड 19 टीका लगाया जाएगा। टीका लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। पंजीकरण की प्रक्रिया एक जनवरी की पहली तारीख से शुरू हो जाएगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि सरकार का यह फैसला कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई को तो मजबूत करेगा साथ ही स्कूल-कालेजों में जा रहे बच्चों की और उनके माता-पिता की चिंता भी कम करेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि इसकी तैयारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के सचिव द्वारा जैसा निर्देश प्राप्त होगा, उसके अनुरुप अग्रतर कार्य किया जाएगा।बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी 2021 से टीका लगाने का कार्य शुरू किया गया था। इस दौरान हेल्थकेयर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोमार्बोलिटी वाले 60 से ज्यादा उम्र के लोगों को टीकाकृत किया गया है। टीकाकरण का तीसरा चरण 31 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 23 लाख 46 हजार 715 लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें से करीब 20 लाख लोगों को पहला व 12 लाख से अधिक लोगों को दूसरा डोज लगाया जा चुका है।