सिवान: बाल हृदय योजना से 6 बच्चों के हृदय का होगा नि:शुल्क ऑपरेशन

0
  • जांच के लिए आईजीआईसी पटना में भेजे गये सभी चयनित बच्चे
  • शिविर में जांच के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में होगी सर्जरी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले में बाल हृदय योजना से छह बच्चों को नया जीवनदान मिलेगा। योजना के तहत चयनित बच्चों को शुक्रवार को पटना के आईजीआईसी में आयोजित जांच शिविर में भेजा गया। जहां जांच के बाद बच्चों के दिल में छेद के ऑपरेशन के लिए सभी को अहमदाबाद के श्री सत्य साईं हॉस्पिटल में भेजा जायेगा। मिली जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत बच्चों को नि:शुल्क सर्जरी के साथ ही आवश्यक दवाएं भी उपलब्ध करायी जाएगी। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला समन्वयक डॉ. मो. नौशाद आलम ने बताया कि योजना के तहत हृदय में छेद के साथ जन्मे बच्चों की पहचान के लिए जिलास्तर पर स्क्रीनिंग की जाती है। जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों के अलावा अन्य अधिकारी भी शामिल होते हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चयनित बच्चों को बच्चों को इलाज के लिए आइजीआइएमएस,पटना या फिर अहमदाबाद रेफर किया जाता है। स्क्रीनिंग से लेकर इलाज पर आने वाला पूरा खर्च नि:शुल्क होता है। जिले के बड़हरिया प्रखंड के कौरीगांव निवासी राजेश मांझी की पुत्री निधि कुमारी, गुठनी प्रखंड के धनौती गांव निवासी लक्ष्मण कुमार राम के पुत्र अनुज कुमार, रघुनाथपुर प्रखंड के हरपुर गांव निवासी विनोद कुमार मिश्रा की पुत्री गोल्डी कुमारी, महाराजगंज प्रखंड के सकरा गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद चौधरी की पुत्री स्वीटी कुमारी, सीवान सदर प्रखंड के तहिरा निवासी मुन्ना यादव के पुत्र अंश कुमार, सीवान कारा मंडल के पास निवासी रंजन कुमार यादव के पुत्र कन्हा कुमार को इलाज के पटना आईजीआईसी में भेजा गया है।