- 12 लाख से अधिक का बकाया है बिजली का बिल
- बिना बकाया जमा किए बिजली जलाते एफआईआर
परवेज अख्तर/सिवान: शहर में बिजली कंपनी ने सोमवार को बिजली बिल बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। शहरी सहायक अभियंता अभय मौर्य ने बताया कि इस दौरान बारह लाख से ज्यादा का बिल बकाया रखने वाले 48 लोगों का कनेक्शन काटा गया है। इन लोगों ने लम्बे समय से बिल का भुगतान नहीं किया है। उन्होंने बताया कि बिना बकाया बिल जमा किए व बीना आरसी रसीद के बिजली जलाते पाए जाने पर एफआईआर दर्ज करायी जाएगी। कहा कि सेक्शन एक के जेई आफताब आलम ने दक्खिन टोला, पश्चिम टोला व पुरब टोला में बारह बकाएदारों का कनेक्शन काटा है।
इन सभी पर एक लाख 22 हजार का बिजली बिल बकाया है। वहीं सेक्शन दो के जेई नागेन्द्र कुमार ने नया किला, राजेन्द्र नगर व खुर्माबाद में डिस्कनेक्शन अभियान चलाया। इस दौरान तीन लाख 81 हजार बकाया रखेन वाले 15 का कनेक्शन काटा गया है। दूसरी ओर लक्ष्मीपुर, सतपोखरिया, हनुमंत नगर व आंदर ढाला ओवरब्रीज के नीचे सेक्शन तीन के जेई शशिभूषण कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। अभियान में 21लोगों का कनेक्शन काटा गया। सभी पर छह लाख 70 हजार का बिल बकाया है।