परवेज अख्तर/सिवान: शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर हो रही स्नातक पार्ट वन सत्र 2019-22 की परीक्षा में नकल व निष्कासन का खेल लगातार जारी है। तीसरे दिन पंद्रह परीक्षार्थी नकल के आरोप में पकड़े जाने के बाद निष्कासित कर दिए गए। डीएवी पीजी कॉलेज में लगातार तीसरे दिन 11 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जाने पर निष्कासित किए गए। जबकि इस्लामियां पीजी कॉलेज में नकल करने के आरोप में चार निष्कासन हुआ। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार पंडित ने बताया कि पहली में पांच व दूसरी पाली में छह परीक्षार्थियों का निष्कासन हुआ है। पहली पाली में 52 व दूसरी पाली में 54 परीक्षार्थी नकल करते पकड़े जाने के बाद निष्कासित कर दिए गए।
प्राचार्य ने बताया कि पहली पाली में 310 में 258 व दूसरी पाली में 279 में 225 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इधर, जेडए इस्लामिया पीजी कॉलेज में तीसरे दिन107 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ. इकबाल जावेद ने बताया कि पहली पाली में 436 में 370 व दूसरी पाली में 375 में 334 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इधर, राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉ. उदयशंकर पांडेय ने बताया कि पहली पाली में 240 व दूसरी पाली में 226 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। प्राचार्य ने बताया कि पहली पाली में केमेस्ट्री, इकोनॉमिक्स होम साइंस जबकि दूसरी पाली में फिजिक्स, बॉटनी व अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी।